पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में आज यानी शुक्रवार को विशेष सीबीआई कोर्ट फैसला सुनाएगी। इस मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम आरोपी है। आपको बता दे कि राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है, जिसके चलते रहीम की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही होगी। इसको देखते हुए सुनारिया जेल और विशेष अदालत के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं पंजाब और हरियाणा पुलिस ने अलर्ट जारी किया है।
#Haryana: Security tightened around Panchkula court ahead of the verdict in the murder case against Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahim Singh. pic.twitter.com/b6Ky931KbF
— ANI (@ANI) January 11, 2019
खबरों के अनुसार, बता दें कि पंजाब का मालवा क्षेत्र गुरमीत सिंह राम रहीम के प्रभाव वाला बड़ा इलाका है। इसी के मद्देनजर वहां के 8 जिलों में सुरक्षा बलों की 25 कंपनियां तैनाती की गई हैं। इसके अलावा बठिंडा और मानसा जिले में करीब 15 कंपनियों के 1200 जवान तैनात किए गए हैं। इसी प्रकार से फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, और फाजिल्का में 10 कंपनियों के 700 जवान तैनात किए गए हैं। सबसे ज्यादा सुरक्षाकर्मी कोटकपूरा, जैतो, बाघा पुराना और मोगा में तैनात किए गए हैं। बरनाला में 150 अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं। जबकि बरनाला के बाजाखाना रोड और धनौला रोड स्थित डेरे से जुड़े नामचर्चा घरों के बाहर 50-50 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
आलोक वर्मा को सीबीआई प्रमुख के पद से हटाया गया