आप एटीएम से पैसे तो निकालते है लेकिन अब एटीएम से दवा भी निकाल पाएंगे। ये जानकार आप काफी हैरान हो रहे होंगे कि एटीएम से अब तक केवल पैसे ही निकलते थे, लेकिन दवा कैसे निकलेगी। आईये तो हम आपको बताते है, सरकार हर जिले में ऐसा एटीएम लगाने पर विचार कर रही है जिससे आप मुफ्त में दवा निकाल पाएंगे।
इस बात का दावा हम नहीं न्यूज़ चैनल सीएनबीसी आवाज कर रहा है। इसके मुताबिक, सरकार हर जिले में ऐसी एटीएम पर विचार कर रही है, जिससे आप मुफ्त दवा निकल पाएंगे। आंध्र प्रदेश में हुए प्रयोग से उत्साहित होकर केंद्र सरकार अब बड़े पैमाने पर दवा वाले एटीएम लगाने पर विचार कर रही है। इस एटीएम का पूरा नाम है एनी टाइम मेडिसिन जिसमें ब्रांडेड और जेनरिक दवा उपलब्ध होगी। इस एटीएम से टैबलेट के साथ ही सिरप भी मिलेगा।
दिल्ली सरकार का वैक्सीनेशन कैंपेन हुआ ठप, हाई कोर्ट ने लगाई रोक
साथ ही, आपको बता दे कि नेशनल लिस्ट ऑफ एसेंशियल मेडिसिन लिस्ट में मौजूद अधिकतर दवाएं इस एटीएम में होंगी। बता दें कि सामान्य रोगों के लिए सभी जरूरी दवाएं नेशनल लिस्ट ऑफ एसेंशियल मेडिसिन लिस्ट में मौजूद हैं। इसमें 300 से अधिक जरूरी दवाएं हैं। ब्रांडेड और जेनरिक दोनों तरह की दवाएं एटीएम में होंगी। गोली के साथ ही सिरप भी एटीएम मशीन से मिलेगा।
इन सर्दियों में इन कारणों से करे कच्ची हल्दी का सेवन