बीजेपी की महिला विधायक ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे सियासत काफी गरमा गई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले की मुगलसराय सीट से बीजेपी विधायक साधना सिंह ने गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए कहा कि जिस समाजवादी पार्टी ने उनका चीर हरण किया उसी से गठबंधन कर उन्होंने नारी जाति को कलंकित किया है।
खबरों के अनुसार, बीजेपी विधायक साधना सिंह ने मायावती के लिया कहा कि जिस दिन महिला का ब्लाउज, पेटीकोट और साड़ी फट जाये, वो महिला न सत्ता के लिए आगे आती है। उसको पुरे देश की महिला कलंकित मानती है। वो तो किन्नर से भी ज्यादा बदतर है, क्योंकि वो तो न नर है, न महिला है।
BJP MLA Sadhna Singh had yesterday said about Maywati, "jis din mahila ka blouse, petticoat, saari phat jaaye, wo mahila na satta ke liye aage aati hai. Usko pure desh ki mahila kalankit maanti hai. Wo to kinnar se bhi jyada badtar hai, kyunki wo to na nar hai, na mahila hai." https://t.co/SSKUG2Nn1F
— ANI (@ANI) January 20, 2019
इतना ही नहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग साधना सिंह के विचाराधीन बयान के संबंध में एक नोटिस भेजेगा।
The National Commission for Women (NCW) has taken Suo Motu cognisance of the objectionable statement made by BJP MLA Sadhana Singh about BSP chief Mayawati. The Commission will be sending a notice to Sadhna Singh regarding the statement in question pic.twitter.com/VnlCdpl8wB
— ANI (@ANI) January 20, 2019
बीजेपी विधायक के इसी बयान पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मुगलसराय से भाजपा की महिला विधायक ने जिस तरह के आपत्तिजनक अपशब्द सुश्री मायावती जी के लिए प्रयोग किए हैं वे घोर निंदनीय हैं। ये भाजपा के नैतिक दिवालियापन और हताशा का प्रतीक है। ये देश की महिलाओं का भी अपमान है।
मुगलसराय से भाजपा की महिला विधायक ने जिस तरह के आपत्तिजनक अपशब्द सुश्री मायावती जी के लिए प्रयोग किए हैं वे घोर निंदनीय हैं. ये भाजपा के नैतिक दिवालियापन और हताशा का प्रतीक है. ये देश की महिलाओं का भी अपमान है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 19, 2019