मीटू मूवमेंट के तहत बॉलीवुड की एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने हाल ही में चौंकाने वाला खुलासा किया है। स्वरा ने भी अब एक डायरेक्टर पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कहा कि एक डायरेक्टर ने वर्कप्लेस पर उनका यौन उत्पीड़न किया था हालांकि उस समय वे इसे समझ नहीं पाई थीं। उन्होंने कहा, ‘ जब मैंने किसी और महिला को इस तरह के अनुभव के बारे में एक पैनल में बात करते हुए सुना तब जाकर मुझे एहसास हुआ कि मेरे साथ जो हुआ था वो यौन उत्पीड़न था। मुझे इस बात को समझने में ही 6-8 साल लग गए। बता दे कि स्वरा भास्कर के साथ इस पैनल में दिया मिर्जा और निर्देशक आनंद पटवर्धन भी मौजूद थे।
बीजेपी विधायक ने कहा- मायावती न तो पुरुष है और न ही महिला
न्यूज़ वेबसाइट आजतक के अनुसार, स्वरा ने अपने दर्द को बयान करते कहा, ’मुझे लगा था कि वो डायरेक्टर शायद बेवकूफी भरी चीज़ें कर रहा है लेकिन मुझे बाद में एहसास हुआ कि वो बेहद शातिर था और मुझे हैरेस करने की कोशिश कर रहा था। मैं उनका बिहेवियर पहचान नहीं पाई क्योंकि हमारे समाज में लड़कियों को मर्दों के गलत बिहेवियर के बारे में सिखाया नहीं जाता। मेरा मानना है कि लड़कियों को यौन उत्पीड़न से जुड़े बर्ताव को पहचानने की शिक्षा दी जानी चाहिए ताकि वे अपने साथ होने वाली हर गलत आवाज़ के खिलाफ खड़ी हो सकें।’
पीएम मोदी ने मुंबई में NMIC का किया उद्घाटन, कहा- हाऊ इज द जोश
आपको बता दे कि हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वाइन्स्टाइन से ही इस मीटू मूवमेंट की शुरुआत हुई थी, स्वर भास्कर इसी प्रोड्यूसर के जीवन पर आयोजित एक पैनल चर्चा में बोल रही थीं। हार्वे वही लोकप्रिय प्रोड्यूसर हैं जिन पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और इन आरोपों के बाद ही हॉलीवुड में मी टू मूवमेंट शुरू हुआ था। हॉलीवुड में मी टू मूवमेंट ने भूचाल ला दिया था और केविन स्पेसी और मॉर्गन फ्रीमैन जैसे वरिष्ठ कलाकारों पर भी आरोप लगे थे जिससे केविन का करियर बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
ममता बनर्जी की महारैली में विपक्षियों ने पीएम मोदी को घेरा, जाने किसने क्या कहा