बॉलीवुड दबंग सलमान खान ने अपने फैन्स को 26 जनवरी का तोहफा दे दिया है। जी हां, सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘भारत’ का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है। इस टीज़र में आप सलमान को बच्चे से लेकर बूढे तक की उम्र का देख सकते है। इतना ही नहीं, टीजर में सलमान की दमदार डायलॉग के साथ धमाकेदार एंट्री भी दिखाई गई है। टीजर में ‘भारत’ यानी सलमान खान को कई लुक्स में दिखाया गया। वे माइनर, स्टंटमैन, नेवी ऑफिसर, बॉक्सर और मिडिल एज शख्स के लुक में नजर आते हैं।
टीजर में सलमान की दमदार आवाज में एक सवांद भी है। इसमें आप सलमान को कहते हुए सुनेंगे “अक्सर लोग मुझसे पूछते हैं कि मेरा सर नेम क्या है, जाति क्या है, धर्म क्या है। और मैं उनसे मुस्कुराकर कहता हूं कि इस देश के नाम पे मेरे बाबूजी ने मेरा नाम भारत रखा है। अब इतने बड़े नाम के आगे जाति, धर्म, सरनेम लगा के न तो अपना न इस देश का मान कम कर सकता हूं।”
इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। आपको बता दे कि इस फिल्म में सलमान के साथ अहम भूमिकाओं निभाने वाले कटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी भी है, लेकिन टीज़र में इन सितारों की एक भी झलक नहीं दिखाई गई है। फिल्म के टीज़र के साथ एक और संदेश दिया है, भारत इसी साल ईद के मौक पर रिलीज की जाएगी।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।