मशहूर पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान पर स्मगलिंग का आरोप लगा है। बता दे इस मामले में अली खान को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नोटिस भेजा है। साथ ही, ईडी ने अली खान से जवाब भी मांगा है। ये नोटिस उन्हें FEMA के उल्लंघन मामले में मिला है।
खबरों के अनुसार, राहत फतेह अली खान ने अवैध तरीके से करीब 2.42 करोड़ रुपए कमाए थे और इनमें से 1.6 करोड़ की स्मगलिंग उन्होंने भारत में की। कहा जा रहा है अगर जांच एजेंसी सिंगर के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई तो उन्हें स्मगलिंग किए गए अमाउंट पर 300% जुर्माना देना होगा। अगर वे जुर्माना नहीं देते तो उन्हें लुकआउट नोटिस दिया जाएगा। साथ ही, भारत में उनके शोज पर बैन भी लग सकता है।
इससे पहले 2011 में सिंगर को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सवा लाख डॉलर के साथ पकड़ा गया था। उस समय राहत इन पैसों से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए थे। सिंगर के साथ मौजूद उनके मैनेजर और प्रबंधक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था।
Amavas की Starcast ने माना Shooting location पर थे भूत
