आगामी लोकसभा चुनाव आने में कुछ ही समय बाकी है। सभी पार्टियां अपने-अपने दाव पेच चल रही है। इसी बीच में अमेरिका के खुफिया प्रमुख डान कोट्स ने एक रिपोर्ट दी है, जिसमे कहा गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भारत में साम्प्रदायिक हिंसा हो सकती है। उन्होंने ये रिपोर्ट अमेरिकी संसद में पेश की है।
खबरों के अनुसार, अमेरिकी खुफिया प्रमुख डान कोट्स अमेरिकी संसद में कहा कि भारत में संसदीय चुनाव से पहले यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी बीजेपी हिंदू-राष्ट्रवाद पर अधिक जोर डालती है तो भारत में साम्प्रदायिक हिंसा भड़कने की मजबूत संभावना है।
खुफिया प्रमुख ने आगे कहा कि बढ़ते साम्प्रदायिक हमलों के चलते भारतीय मुस्लिम खुद को अलग-थलग महसूस कर सकते हैं और इससे भारत में इस्लामिक आतंकी समूहों को अपनी जड़ों को मजबूत करने का मौका मिल सकता है। मोदी सरकार का पांच साल का कार्यकाल मई में खत्म हो रहा है। कोट्स ने अपने स्टेटमेंट में यह भी कहा कि मई तक भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव और अधिक बढ़ सकता है।
राहत फतेह अली खान पर स्मगलिंग का आरोप, ED ने जारी किया नोटिस
ये रिपोर्ट उस मूल्यांकन का हिस्सा है जिसमें अमेरिका की इंटेलिजेंस एजेंसियां दुनियाभर में पैदा होने वाले खतरों को मापती है। इस रिपोर्ट को अमेरिकी सीनेट की सेलेक्ट कमेटी के सामने पेश किया गया है, जिसे डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस डैन कोट्स ने तैयार किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने SC/ST संशोधन कानून पर रोक से इनकार