केंद्र की मोदी सरकार आज अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करने जा रही है। बता दे लोकसभा में अरुण जेटली की जगह वित्त मंत्रालय संभाल रहे पीयूष गोयल इस बार बजट पेश करेंगे। ये बजट अंतरिम बजट होगा, पूर्ण बजट चुनाव के बाद आने वाली सरकार ही पेश करेगी। ऐसी उम्मीद है कि सरकार अंतरिम बजट में किसानों और युवाओं के लिए कई बड़े ऐलान कर सकती है। लोकसभा में सुबह 11 बजे अंतरिम बजट पेश होगा।
खबरों की माने तो मोदी सरकार से उम्मीद लगाई जा रही है वो इस बजट में यूनिवर्सल बेसिक इनकम का ऐलान कर सकती है। वही, बजट में इनकम टैक्स स्लैब और रेट को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं हो सकती हैं। फिक्सड डिपॉजिट, इंश्योरेंस प्रीमियम और 1.5 लाख से 2 लाख के म्युचुअल फंड में टैक्स ब्रेक को बढ़ाया जा सकता है।
किसानों की कमाई में मदद देने की किसी योजना का ऐलान हो सकता है। साथ ही, कम ब्याज दरों वाले कृषि कर्ज पर बढ़ोत्तरी का ऐलान हो सकता है। इतना ही नहीं, फसलों पर एमएसपी सीधे बैंक खाते में पहुंचाने के उपाय संभव हैं, साथ ही खाद्य फसलों पर बीमा का प्रीमियम माफ करने का प्रस्ताव संभव है। इसके अलावा और भी ऐलान हो सकते है जिनसे मिडिल क्लास और किसानों को फायदा हो।
वही एक तरफ देखा जाए तो मोदी सरकार के लिए सबसे बड़ी चिंता है, देश में बेरोज़गारी का मुद्दा। नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस से ज़रिए जारी हुए आंकड़ों ने मोदी की ये चिंता और बढ़ा दी है। आपको बता दें कि नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (NSSO) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बेरोजगारी की दर 6.1 फीसदी है। ये आंकड़ा 45 सालों के उच्चतम स्तर पर है, इससे पहले 1972-73 में देश में बेरोजगारी की दर 6 फीसदी से ज्यादा थी। हालांकि पिछले 15 महीने में EPFO के आंकड़ों में अच्छी ग्रोथ दिखी है लेकिन जितने रोजगार की जरूरत है ये उससे बेहद कम हैं। ऐसे में यह चुनावी साल और युवा का वोट पाने के लिए मोदी सरकार युवाओं को लेकर भी कुछ बड़ा ऐलान कर सकती है।
बजट को लेकर इससे पहले उस समय भ्रम की स्थिति बन गई थी जब वाणिज्य मंत्रालय ने मीडिया को भेजे एक व्हॉट्सएप संदेश में, “2019-20 के बजट को अंतरिम बजट न बताकर इसे 2019-20 के आम बजट के तौर पर बताया।’’ हालांकि, वित्त मंत्रालय ने बाद में स्पष्ट करते हुये कहा कि यह अंतरिम बजट ही होगा।