प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी लीडरशिप को लेकर इतने मशहूर हो गए है कि उनके जीवन पर अबतक कई किताब लिखी जा चुकी है, तो वही उनपर कई डॉक्यूमेंट्री फिल्में, शॉर्ट फिल्में भी बनी हैं। इतना ही नहीं, अब उनके जीवन पर आधारित फीचर फिल्म भी बनने जा रही है, जिसमें पीएम मोदी का किरदार विवेक ओबेरॉय निभाते नजर आएंगे। अब जल्द ही मोदी की जिंदगी पर एक वेब सीरीज भी बनने जा रही है।
मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, मोदी के जीवन पर वेब सीरीज बनने जा रही है। ये सीरीज 10 एपिसोड की होगी और इसका निर्देशन उमेश शुक्ला करेंगे। सेंसर बोर्ड के सदस्य मिहिर भूटा वेब सीरीज की कहानी लिखने और निर्देशन की अहम जिम्मेदारी उठा रहे हैं। वेब सीरीज की कहानी नरेंद्र मोदी के बचपन और उनके युवा जीवन पर होगी। वेब सीरीज का अंत मोदी के प्रधानमंत्री बनने और उनके द्वारा भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले दृश्यों के साथ खत्म होगी। वेब सीरीज की कहानी रूरल गुजरात (सिद्धपुर और वाडानकर) में उन लोकेशन्स पर जारी है जहां पीएम मोदी पले बढ़े हैं।
लोकसभा में बोले मुलायम यादव- मेरी इच्छा है नरेंद्र मोदी दोबारा बनें प्रधानमंत्री