हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वो सीएम दरबार में उनसे मिलने आए एक फरियादी को फटकारते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बुजर्ग महिला और पुरुष फरियादी मुख्यमंत्री के सामने हाथ जोड़कर विनती कर रहे हैं और अपने साथ ज्यादती और नाइंसाफी होने की बात कह रहे हैं। खट्टर सहाब उनका पर्चा हाथ में ले पूछते हैं और कहते हैं कि पहले भी आप आए थे न।
तमाम विवादों के बीच फ्रांस से भारत आए 2 राफेल विमान, जाने इसकी वजह
इसपर फरियादी उन्हें बताता है कि पहले भी वो आपके पास तीन बार आ चुका है। इसपर खट्टर सहाब उन्हें कहते हैं कि अगर अगली बार दिखाई दिए तो पकड़कर अंदर करवा दूंगा,तुम झूठे हो। आगे से नजर मत आना नहीं तो तुम्हारे खिलाफ कार्यवाही करवा दूंगा।
बुजर्ग फरियादी कहते रह जाते हैं कि हम झूठे नहीं है, भगवान के घर में हम झूठे नहीं है। मुख्यमंत्री हो लिया तुम्हारा फैसला कहते हुए आगे बढ़ जाते हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=Jp78X-Pkr6A
