जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए रिलायंस फाउंडेशन आगे आया है। रिलायंस फाउंडेशन ने कहा है कि वो देश का नागरिक कॉरपोरेट होने के नाते अपनी सरकार और सुरक्षाबलों के पीछे खड़े है। साथ ही, फाउंडेशन ने इस घटना पर 1.3 अरब भारतीयों की तरफ से आक्रोश जाहिर किया है।
फाउंडेशन ने ट्वीट कर बताया कि एक नागरिक और कॉरपोरेट होने के नाते हम पूरी तरह से अपने सुरक्षाबलों और सरकार के पीछे खड़े हैं। शहीदों के प्रति हमारी कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में, रिलायंस फाउंडेशन उनके बच्चों की शिक्षा और रोजगार की पूरी जिम्मेदारी लेता है। इसके साथ ही उनके परिवार की आजीविका का भी जिम्मा लेता है।
साथ ही, रिलायंस फाउंडेशन ने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत भारत की एकता को खत्म नहीं कर सकती और न ही इंसानियत के दुश्मन आतंकियों को हराने के हमारे संकल्प को कमजोर कर सकती है।
#RelianceFoundation reaches out to #Pulawama @crpfindia #Martyrs https://t.co/e5OUkCi0cm
— Reliance Foundation (@ril_foundation) February 16, 2019
इस बयान में कहा गया है कि शोक की इस घड़ी में हम शहीदों के परिवारों के साथ हैं। ये देश शहीदों के बलिदान और बहादुरी को कभी नहीं भूलेगा। हम घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। अगर जरूरत है तो हमारे हॉस्पिटल घायल हुए जवानों को बेहतर इलाज देने के लिए तैयार हैं। हमें जवानों के प्रति अपने कर्तव्य को समझना होगा और सुरक्षाबलों के लिए सरकार द्वारा दी गई हर जिम्मेदारी को पूरा करना होगा।
पुलवामा हमले पर विवादित बयान के बाद, ‘कपिल शर्मा शो’ से बाहर नवज्योत सिद्धू
गौरतलब है कि रिलायंस फाउंडेशन, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का हिस्सा है। इसका मकसद देश के विकास की चुनौतियों से निपटने में प्रेरणादायी भूमिका निभाना और उसका स्थायी समाधान निकालना है। रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी हैं।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर भी फिल्म, प्रोपेगैंडा नहीं तथ्यों पर होगी आधारित