जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हुए हमले का बदला सुरक्षाबलों ने आज ले लिया है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया। इसी के तहत सेना ने रविवार देर रात दक्षिण कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चालू किया, जिसमें आतंकी और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई। और उसी दौरान इस मुठभेड़ में पुलवामा अटैक का मास्टरमाइंड और जैश ए मोहम्मद का कमांडर कामरान उर्फ गाज़ी और एक स्थानीय आतंकी हिलाल अहमद ढेर हो गया है।
इसकी जानकारी न्यूज़ एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से दी है। इस एनकाउंटर में राष्ट्रीय राइफल्स के एक मेजर समेत 4 जवान भी शहीद हुए हैं।
Sources: A top Jaish-e-Mohammed commander linked to #PulwamaAttack believed to be trapped in the ongoing encounter with security forces in Pulwama; Deferred visual from the encounter site in Pulwama pic.twitter.com/AK4TjTvfKe
— ANI (@ANI) February 18, 2019
पुलवामा में देर रात से जारी इस एनकाउंटर के बाद गृह मंत्रालय में भी उच्च स्तरीय बैठक चल रही है।
Delhi: Top officials arrive at Home Ministry for a high level meeting. #PulwamaTerroristAttack pic.twitter.com/Rcz3ZWZnNh
— ANI (@ANI) February 18, 2019
खबरों की माने तो जैश का टॉप कमांडर ग़ाज़ी IED एक्सपर्ट बताया जाता है। जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर अपने भतीजे के जरिए घाटी में आतंकी हरकतों को अंजाम देता था, लेकिन पिछले साल ऑपरेशन ऑलआउट के दौरान सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया था। जिसके बाद से ही मसूद अजहर ने कश्मीर की जिम्मेदारी ग़ाज़ी को दी थी ।
पुलवामा आतंकी हमला: मोदी सरकार का कश्मीरी अलगाववादियों को झटका, छीनी सभी सुरक्षा