आगामी लोकसभा के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को राजस्थान के टोंक दौरे पर हैं। इस रैली में मोदी एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस समय पीएम मोदी के साथ मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ भी मौजूद हैं। इस रैली के दौरान मोदी ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी।
मोदी ने पाक पीएम इमरान खान पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान में नई सरकार बनी तो मैने नए प्रधानमंत्री को बधाई दी, मैने उनसे कहा था कि आप राजनीति में आए हो आओ भारत-पाकिस्तान मिल कर गरीबी, अशिक्षा के खिलाफ लड़ें। उन्होंने मुझे बताया था कि मैं पठान का बच्चा हूं, सच्चा बोलता हूं, सच्चा करता हूं। आज पाकिस्तान के पीएम के शब्दों को कसौटी पर कसने की जरूरत है। आतंकवाद से मुकाबला करना है तो कोई गलती न करें. कश्मीरी भी आतंकवाद से लड़ रहा है।
PM Modi in Rajasthan:When Pak got a new PM, I had congratulated him (Imran Khan).I had told him that we together should fight against poverty&illiteracy.He had said to me that he was son of a Pathan&will stand by his words. Today, it is time to test if he will stand by his words. pic.twitter.com/obnYSYyLaY
— ANI (@ANI) February 23, 2019
इस रैली में पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दिनों कहां क्या हुआ, घटना छोटी थी या बड़ी, कश्मीरी बच्चों के साथ हिंदुस्तान में क्या हुआ क्या नहीं मुद्दा ये नहीं है। इस देश में ऐसा होना नहीं चाहिए। मोदी ने आगे कहा कि हमारी लड़ाई कश्मीर के खिलाफ नहीं बल्कि कश्मीर के लिए है। हमारी लड़ाई आतंकवाद और मानवता के दुश्मनों के खिलाफ है।
#WATCH PM Modi in Tonk, Rajasthan says "Pichhle dino kahan kya hua, ghatna chhoti thi ki badi thi, Kashmiri baccho ke saath Hindustan ke kisi kone mein kya hua kya nahi hua, mudda yeh nahi hai. Iss desh mein aisa hona nahi chahiye." pic.twitter.com/MUC65khffu
— ANI (@ANI) February 23, 2019
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मुझे वीर जवानों पर गर्व है जिन्होंने हमले के बड़े गुनहगार को हमले के 100 घंटे के बाद ही वहां पहुंचा दिया जहां उनकी जगह थी। लेकिन आप भरोसा रखिए, इस बार सबका हिसाब होगा और हिसाब पूरा होगा।
Prime Minister Narendra Modi at a public rally in Tonk, Rajasthan: I'm proud of our jawans who within 100 hours sent the perpetrators of the attack on their comrades, to the place where they belong. pic.twitter.com/JNhAjGQ6fa
— ANI (@ANI) February 23, 2019