आगामी लोकसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार किसानों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ की शुरुआत करने जा रहे है। इस योजना के तहत किसानों के खातों में हर साल 6000 रुपए सीधे सरकार द्वारा भेजे जाएंगे।
इस योजना की शुरुआत करने से पहले पीएम मोदी ने शनिवार को एक ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि कल (रविवार) का दिन ऐतिहासिक है। ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ की शुरुआत गोरखपुर से होगी। यह एक ऐसी योजना है जो भारत के उन करोड़ों मेहनती किसानों की आकांक्षाओं को पंख देगी जो हमारे देश का भरण पोषण करते हैं।
Tomorrow is a historic day! The Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi will be launched from Gorakhpur. This is a scheme that will give wings to the aspirations of crores of hardworking farmers of India who feed our nation.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 23, 2019
आपको बता दें कि मोदी सरकार ने अंतरिम बजट में किसानों को लेकर बड़ा फैसला लिया था। सरकार ने किसानों के लिए ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ की घोषणा की थी। इस योजना के तहत देश के 12 करोड़ किसानों को उनकी फसल के लिए सालाना 6 हजार रुपये दी जाएगी। किसानों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले 6000 रुपये 3 किश्तों में अकाउंट में सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे। इस योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा जिनके पास दो हेक्टेयर या उससे कम जमीन है।
रविवार को जारी होने वाली पहली किश्त के बाद देश में आम चुनाव होने हैं। चुनाव से ठीक पहले सरकार के इस कदम से सीधा किसानों को लाभ होगा। सरकार का तोहफा वोट में कितना तब्दील होगा, ये तो चुनाव के बाद नतीजे ही बताएंगे। लेकिन उससे पहले मोदी सरकार के इस कदम को गेमचेंजर माना जा रहा है। किसानों की नाराजगी भी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मिली हार की एक वजह रही। ऐसे में सरकार एक बार फिर किसानों को अपने पाले में लाने के लिए ये बड़ा दांव चली है।
टोंक में बोले पीएम मोदी- हमारी लड़ाई कश्मीरियों के खिलाफ नहीं बल्कि कश्मीर के लिए है