बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की अपकमिंग फिल्म बागी 2 की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। साथ ही बागी 2 का पहला पोस्टर भी रिलीज हो गया है । साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने घोषणा की है कि उनकी अपकमिंग फिल्म बागी 2, 30 मार्च को रिलीज होगी। इस पोस्टर की जानकारी नाड़ियावाल ग्रैंडसन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है।
पोस्टर में हीरो बेक पोज लिया गया है जिसे देख कर लग रहा कि वो टाइगर श्रॉफ हैं। पोस्टर देख कर लग रहा है जैसे वो किसी युद्ध के मैदान में खड़े हो उम्मीद है कि इस बार भी बागी 2 एक्शन और रोमांस से भरपूर होगी। बागी 2 में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के अलावा अरमान कोहली, मनोज बाजपेयी, रणदीप हुड्डा, प्रतीक बद्दर, विजय राज, कमलेश सावंत, मानु ऋषि जैसे बड़े कलाकार होंगे।
मीडिया में साजिद नाडियाडवाला ने टाइगर और दिशा की जोड़ी को लेकर कहा था कि वो बहुत खुश हैं क्योंकि ऑन स्क्रीन दिशा और टाइगर की जोड़ी को खूब पसंद किया जाएगा। आपको बता दे कि पहली फिल्म बागी में भी टाइगर श्रॉफ थे और उनके साथ श्रद्धा कपूर लीड एक्ट्रेस थी। फिल्म बॉक्सऑफिस पर हिट रही थी साथ ही फिल्म के गाने भी काफी पसंद किये गये थे।
https://www.youtube.com/watch?v=-_tfLIMRhhg