भारत के सौरभ चौधरी ने आज यानी रविवार को नई दिल्ली में चल रहे ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीता है। 16 साल के सौरभ ने पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल में सोने पर निशाना लगाया। सौरभ ने इससे पहले यूथ ओलिंपिक में सोने का तमगा जीता था। सौरभ ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ 245 अंक हासिल किए।
इसकी जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर दी है। बता दे कि इस वर्ल्ड कप में यह भारत का दूसरा गोल्ड मेडल है। भारत की अपूर्वी चंदेला ने शनिवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
ISSF World Cup 2019: Sourabh Choudhary wins gold in Men's 10 meters air pistol event. pic.twitter.com/YudM8nAYRO
— ANI (@ANI) February 24, 2019