पुलवामा हमले के बाद हुई एयर स्ट्राइक को लेकर चल रही राजनीति अभी थमी भी नहीं थी कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है। कर्नाटक के मेंगलुरु में रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा कि हमारी सेना ने पांच साल में तीन बार अपनी सीमा से बाहर जाकर एयर स्ट्राइक की है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राजनाथ सिंह ने कहा है कि पिछले पांच साल में भारत ने पाकिस्तान पर 3 बार हवाई हमले किए हैं। राजनाथ सिंह के मुताबिक, साल 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक और फिर पिछले महीने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के अलावा एक और स्ट्राइक की है। हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान पर हुए तीसरे हमले के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं दी।
#WATCH Union Home Minister Rajnath Singh at a public rally in Mangaluru: Pichle 5 varsho mein, teen baar apni seema ke bahar jaa kar hum logon ne air strike kar kaamyaabi haasil ki hai. Do ki jaankari apko dunga, teesri ki nahi dunga. #Karnataka pic.twitter.com/NZKeJPulrS
— ANI (@ANI) March 9, 2019
इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी ने एक सभा को संबोधित करते हुए एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने वालों पर भी जमकर प्रहार किया। पीएम ने कहा, ‘एयर स्ट्राइक के बाद सबसे पहले पाकिस्तान ने ट्वीट करके कहा कि भारत की सेना ने हमारे घर में घुसकर मारा है।’
नया पाकिस्तान, नई सोच, फिर भी नहीं हुई नई कार्रवाई- रवीश कुमार