सरकारी बैंक पीएनबी (पंजाब नेशनल बैंक) अपने ग्राहकों को एक नई सुविधा देने का फैसला किया है। जिनका अकाउंट पीएनबी में नहीं है ये सुविधा उन्हीं लोगों के लिए है । इस कार्ड की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें उतने ही पैसे रहेंगे जितना आप चाहते हैं या जितने पैसों की आपको जरूरत है। आइए जानते हैं क्या है सुविधा और इसकी खासियतें…
क्या है प्रीपेड ATM कार्ड
पीएनबी का सुविधा कार्ड (PNB SUVIDHA CARD) एक ATM कार्ड की तरह है। लेकिन इसमें राशि आपकी मर्जी से भरी जाएगी। इस प्रीपेड कार्ड में एकाउंट होल्डर अपने खाते से अपने मन मुताबिक राशि ट्रांसफर कर सकता है।
#PNB Suvidha Card is a pre-paid #card that you can use for your personal use. What’s more, this card can be used by corporates for making payment of salary/ incentives/ bonus etc. to their #employees. Know more https://t.co/wjm0kvwR1H pic.twitter.com/zV4Shcri6c
— Punjab National Bank (@pnbindia) March 6, 2019
कितना रख सकते हैं पैसा
कार्ड में न्यूनतम 500 रुपये रखना अनिवार्य होगा। कार्ड की अधिकतम बैलेंस सीमा 50,000 रुपये तक निर्धारित है।
कार्ड पाने की शर्तें
कोई भी ग्राहक पीएनबी सुविधा कार्ड को प्राप्त कर है। इसके लिए पीएनबी में अकाउंट होने जरूरी नहीं है। इसके लिए लोगों की बैंक की पहचान और केवाईसी अनिवार्य होगा। यह तीन साल के लिए वैलिड होगा।
Video: 5 साल में पाकिस्तान में की 3 एयर स्ट्राइक, केवल 2 की दी जानकारी
