बदायूँ से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार संघमित्रा मौर्य के बोल ऐसे बिगडे की वो एक जनसभा के दौरान अपने समर्थकों को फर्जी वोट डालने की अपील करने लगी। उन्होंने ये भी कहा कि बाद में चोरी छिपे आप ऐसे वोट डालने की बात कही।
Video: एक्टर प्रकाश राज बोले कन्हैया के लिए भीख मांगने आया हूं
संघमित्रा ने मंच से अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि एक भी वोट बचने न पाए। और अगर कोई न हो तो ये हर जगह चलता है कि फर्जी पर्ची पर वोट डाल कर आया जाता है। मौका मिले तो ये भी फायदा उठा लीजिए, करिएगा नहीं लेकिन मौका मिले तो… कोशिश कीजिएगा जिसका वोट है उसी का डलवाईए ले जाकर लेकिन अगर वो यहां न हो तो डाल सकते हैं। थोडा बहुत चोरी छिपे। देखें ये वायरल वीडियो-
https://youtu.be/dfD4Qsrac1I