आजम खान के बाद उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के बोल भी बिगडने लगे हैं। अपने पिता की जयप्रदा पर भद्दी टिप्पणी के बाद अब अबदुल्ला ने जयप्रदा को अनारकली बताया है। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए जब अब्दुल्ला ऐसा बोले रहे थे तो उनके पिता आजम खां वहीं मंच पर बैठे थे।
Video: इस बीजेपी उम्मीदवार ने की मंच से फर्जी वोट डालने की अपील
अब्दुल्ला आजम ने कहा ‘हमें अली भी चाहिए, बजरंगबली भी चाहिए लेकिन अनाकरकली नहीं चाहिए।’ अब्दुला आजम खान ने योगी आदित्यनाथ के अली और बजरंगबली बयान का हवाला देते हुए कहा कि अली भी हमारे हैं, बजरंगबली भी हमारे हैं। हमें अली भी चाहिए, बजरंगबली भी चाहिए लेकिन अनारकली नहीं चाहिए। माना जा रहा है कि अब्दुल्ला की अनारकली वाली टिप्पणी जया प्रदा के लिए है। जानकारों का मानना है 23 अप्रैल को रामपुर में वोट पड़ना हैं इसलिए चुनाव प्रचार थमने तक ऐसे बयानों का सहारा लिया गया है। देखें ये वीडियो-
https://youtu.be/nofd6lN3apQ