बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस करीना कपूर की आने वाली फिल्म ‘गुड न्यूज़’ की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। सितंबर में आने वाली इस फिल्म को अब आप साल के अंत में 27 दिसंबर को देख पाएंगे। अक्षय कुमार ने ट्वीट कर बताया कि उनकी गुड न्यूज़ फिल्म 27 दिसंबर को पर्दे पर आएगी।
इस फिल्म की शूटिंग 2018 नवंबर में शुरू हो गई थी। तभी से फिल्म के वीडियो और तस्वीरें लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। बता दे इस फिल्म की कहानी एक शादीशुदा जोड़े के इर्दगिर्द है। फिल्म में अक्षय कुमार और करीना कपूर लीड रोल में हैं। इनके अलावा दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी अहम रोल में हैं।
#GoodNews for a good start to the new year! See you on 27th December!@karanjohar @apoorvamehta18 #KareenaKapoorKhan @diljitdosanjh @Advani_Kiara @raj_a_mehta @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms @ZeeStudios_ pic.twitter.com/hxwxWzEnex
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 27, 2019
वही, इस फिल्म के अलावा करीना कपूर ‘अंग्रेजी मीडियम’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। खबर है कि इस फिल्म में करीना पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में नजर आएंगी। करीना कपूर ने पहले इस तरह का रोल नहीं किया है। ये पहली बार है जब करीना किसी फिल्म में खाकी वर्दी में नजर आएंगी।
‘राहुल गांधी की दादी और अम्मा शौच के लिए खेत जाती तो पता चलता’- बीजेपी सांसद