लगातार बदल रहे इस मौसम के खतरा भी बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा है कि साइक्लोन फानी भारी चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा है कि फानी तूफान की वजह से तमिलनाडु में भूस्खलन तो नहीं होगा, लेकिन राज्य के कई उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 29 और 30 अप्रैल को केरल में भारी बारिश की आशंका जताई है।
IMD: Cyclonic storm #Fani is very likely to intensify into a severe cyclonic storm during next 6 hours & into a very severe cyclonic storm during subsequent 24 hrs. It is very likely to move northwestwards till 1st May evening & thereafter recurve north-northwestwards gradually. pic.twitter.com/5rGu6cv4Sr
— ANI (@ANI) April 29, 2019
साथ ही, मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवाती तूफ़ान फनी 30 अप्रैल तक बहुत तेज़ चक्रवाती तूफ़ान आने की आशंका है। यह उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखेगा और 1 मई से उत्तर पूर्व में अपना रास्ता बदल लेगा। तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बाढ़ का कहर जारी है। ओडिशा में भूस्खलन की संभावना कम है।
IMD:Cyclonic storm #Fani is expected to intensify into very severe cyclonic storm by Apr 30. It'll continue to move North West&change its path to North East from May 1.Landfall over Tamil Nadu&Andhra Pradesh is ruled out.Possibility of landfall in Odisha is under continuous watch pic.twitter.com/d17xXZo5qb
— ANI (@ANI) April 29, 2019
बता दे चक्रवाती तूफान फनी का केंद्र त्रिनकोमाली (श्रीलंका) से लगभग 745 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण, चेन्नई (तमिलनाडु) के 1,050 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में और 1,230 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में मछलीपट्टनम (आंध्र प्रदेश) में स्थित था।
प्रवचन की आड़ में मिटाता था हवस, पढ़े नारायण साईं की कलंक कथा
तमिलनाडु और पुडुचेरी तट, कोमोरिन क्षेत्र और मन्नार की खाड़ी से 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनके 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार कर पहुंचने की संभावना है।
चक्रवात फनी के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और फिर उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना के साथ, 28 अप्रैल को ओडिशा सरकार ने संबंधित जिला कलेक्टरों और विभागों को सतर्क रहने के आदेश दिए हैं।
अमेठी में वोटर्स को पैसे, साड़ियां और जूते बांट रही है बीजेपी- प्रियंका गांधी