बिहार में पटना के मनेर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक ट्रक और सफारी के बीच हुई टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।
पुलिस के अनुसार, मनेर के सहलीचक गांव निवासी अंकुश कुमार अपने मित्रों और रिश्तेदारों के साथ सफारी कार से बिहटा के मौदही गांव में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान महादेवस्थान के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से सफारी की टक्कर हो गई।
इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
बारात से लौटते समय गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि सफारी के परखच्चे उड़ गये। हादसे के बाद मार्ग पर गाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित हुआ। घटना के बाद पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिए।
https://youtu.be/F1C7MFiIA-Y