पंजाब की एक निजी यूनिवर्सिटी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पंजाब की अकाल यूनिवर्सिटी में महज एक छोटी सी बात के लिए में हॉस्टल वॉर्डन ने जबरन लड़कियों के कपड़े उतरवाए दिए।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, छात्राओं ने हॉस्टल वॉर्डन पर आरोप लगाया है कि टॉइलट में सैनिटरी पैड किसने फेंका, यह जांच करने के लिए करीब एक दर्जन छात्राओं के जबरन कपड़े उतरवाए गए। इस बीच मामला तूल पकड़ने के बाद अकाल यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दो महिला वॉर्डनों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं।
Bathinda: Girl students at Akal University continued protests yesterday after girls in one of the hostels on the campus were allegedly asked to strip by warden to check who among them had allegedly dumped a sanitary pad in toilet. 2 security guards & 2 wardens terminated. #Punjab pic.twitter.com/P6OLbROfMg
— ANI (@ANI) May 1, 2019
वही, अकाल यूनिवर्सिटी की करीब सैकड़ों छात्राओं ने निंदनीय और शर्मनाक घटना के खिलाफ कैंपस में विरोध-प्रदर्शन किया। प्रशासन ने छात्राओं के गुस्से और प्रदर्शन को देखते हुए ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में दो सुरक्षाकर्मियों और वार्डन को टरमिनेट कर दिया।
Video: Facebook का नया डिजाइन हुआ जारी, जाने क्या होंगे नए फीचर्स