लोकसभा चुनावों को लेकर सियासत काफी गरमाई हुई है। दिल्ली में मतदान होने से पहले ‘आप’ मुखिया और दिल्ली सीएम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उनके कम से कम 7 विधायकों को खरीदने की कोशिश की, इसके लिए हर एमएलए को 10-10 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया।
अंग्रेजी चैनल टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़, अरविंद केजरीवाल का आरोप है कि पिछले तीन दिनों में हमारे 7 विधायकों ने बताया है कि बीजेपी ने उन्हें 10-10 करोड़ में खरीदने की पेशकश की थी। वो हमारे विधायकों को तोड़ना चाहते हैं। ये पीएम नरेंद्र मोदी को शोभा नहीं देता। दो दिन पहले पीएम ने कहा था कि वो ममता बनर्जी के 40 एमएलए को खरीद कर उनकी सरकार को गिरा देंगे।
वही, खबरों की माने तो, इससे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी बुधवार को भाजपा पर सात विधायक खरीदने का आरोप लगाया था। हालांकि, केजरीवाल के इन आरोपों को बीजेपी ने सीरे से खारीज कर दिया है और कहा कि ‘आप’ बेबुनियाद आरोप लगा रही है।
Video: छोटे कपड़े पहनने पर महिला ने लड़कों से कहा- ‘इनका रेप करो’
 
					 
							 
			 
                                 
                             