जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के 75 दिन बाद भारत को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जैश-ए-मुहम्मद के सरगना आतंकी मसूद अजहर के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए उसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया है। यूएन के इस फैसले के बाद अब आतंकी मसूद अजहर पर शिकंजा कसना शुरू हो जाएगा। अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित होने वाले शख्स पर कई वित्तीय पाबंदियां लगाई जाती हैं।
मसूद अजहर पर लगेंगी वित्तीय पाबंदियां
अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित होने के बाद संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश आतंकी मसूद अजहर की सभी संपत्ति को जब्त कर लेंगे, जिस देश में आतंकी मसूद अजहर की संपत्ति होगी उसे तत्काल प्रभाव से जब्त करने के लिए बाध्य होंगे। अब पाकिस्तान को भी आतंकी मसूद अजहर के वित्तीय संसाधनों को सीज करना होगा। ग्लोबल आतंकी घोषित होने वाले व्यक्ति और उससे जुड़े हर तरह के संगठन की कड़ी निगरानी की जाती है और उनके बारे में संयुक्त राष्ट्र के तमाम देशों के साथ सूचनाएं भी साझा करनी पड़ती हैं।
हर संपत्ति को किया जाएगा सीज
यूएन के इस फैसले के बाद मसूद अजहर की व्यक्तिगत और संस्था की हर संपत्ति को सीज किया जाएगा, साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आतंकी मसूद को किसी तरह की वित्तीय मद्द न मिल सके।
दूसरे देश की यात्रा करने पर रोक
ग्लोबल आतंकी घोषित होने के बाद जैश-ए-मुहम्मद के सरगाना आतंकी मसूद अजहर के यात्रा करने पर भी प्रतिबंध लग जाएगा। यूएन के प्रतिबंध के बाद अब मसूद अजहर किसी भी देश की यात्रा नहीं कर सकता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि दूसरे देश अंतरराष्ट्रीय आतंकी को अपने देश की सीमा में दाखिल होने की अनुमति नहीं देते।
हथियार खरिदने पर प्रतिबंध
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की पाबंदी के कारण अब आतंकी मसूद अजहर हथियार भी नहीं खरीद पाएगा। अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित होने वाले शख्स को कई भी देश हथियार मुहैया नहीं कराता।
वहीं, अमेरिका समेत दुनियाभर के देशों ने मसूद पर पाबंदी लगाने का स्वागत किया है। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि जैश के आतंकी मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र में ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करवाने में अमेरिका के मिशन को बधाई देता हूं। यह लंबे समय से प्रतीक्षित कार्रवाई अमेरिकी कूटनीति और आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय की जीत है। दक्षिण एशिया में शांति के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
बता दें कि संसद, पठानकोट और पुलवामा जैसे हमलों को अंजाम देने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के सरगना मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया गया है। पिछले एक दशक से अजहर के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र की तरफ से प्रतिबंध घोषित करवाने मे जुटे भारत की कूटनीतिक कोशिशों को बुधवार को सफलता तब मिली जब चीन ने अपना वीटो हटाकर इसका समर्थन कर दिया। इस फैसले