लोकसभा चुनावों के चलते बीजेपी ने पार्टी उम्मीदवार गौतम गंभीर को पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा है। गौतम ने एक इंटरव्यू में अपने जीवन से जुड़े सभी पहलुओं के बारे में बताया। साथ ही, बताया किस व्यक्तित्व से प्रेरित होकर उन्होंने राजनीति में कदम रखा।
एक न्यूज़ चैनल को दिए गए इंटरव्यू में बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर ने बताया कि क्रिकेट से राजनीति का सफर बेहद चुनौती भरा है, लेकिन बहुत ज्यादा उत्साह भरा भी है। उनकी मानें तो क्रिकेट के जरिए लोगों की जिंदगी में खुशियां लाई जा सकती हैं, पर राजनीति के जरिए लोगों की जिंदगी में बदलाव लाया जा सकता है।
साथ ही, उन्होंने बताया कि राजनीति में आने के पीछे 2 लोगों का अहम रोल है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उन्हें पॉजिटिव सोच देते हैं, क्योंकि जिस तरीके से पीएम ने देश के लिए काम किया है, वह कहीं न कहीं आज के युवा को राजनीति में आने के लिए प्रेरित करता है।
वहीं, दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल जो कि लोगों में नेगेटिव सोच देते हैं। गौतम गंभीर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने साढ़े 4 साल में दिखा दिया कि उन्होंने सिर्फ दिल्ली की जनता को उल्लू बनाने के अलावा कुछ नहीं किया। अरविंद केजरीवाल लोगों को इमोशनल फूल बनाकर राजनीतिक फायदा ले रहे हैं। गौतम ने कहा पूर्वी दिल्ली को लेकर हमारा एक विजन है कि हम दिल्ली को एक बेहतर दिल्ली बनाएंगे, जिसमें शुद्ध पर्यावरण और स्वच्छ दिल्ली होगी।
इस बैंक ने अपने ग्राहकों को किया अलर्ट, ये SMS खाली कर देगा बैंक खाता
 
					 
							 
			 
                                 
                             