Telegram: अगर आप भी टेलीग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल टेलीग्राम के भारत में बैन होने की संभावना बढ़ गई है। दरअसल इसका कारण कंपनी के सीईओ पावेल दुरोव की हाल ही में पेरिस में गिरफ्तारी है। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (IT मिनिस्ट्री) ने गृह मंत्रालय से नियमों के उल्लंघन के मामले में जानकारी मांगी है, हालांकि ई-मेल पर अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। रिपोट्स के मुताबिक, पावेल दुरोव, जिनके पास फ्रांस और रूस की दोहरी नागरिकता है, को शनिवार को अजरबैजान से पेरिस-ले बॉर्गेट हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया।
गंभीर अपराध (Telegram)-
उन पर टेलीग्राम प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके काले धन को सफेद करने और ड्रग तस्करी जैसे गंभीर अपराधों में शामिल होने का आरोप है। इस घटना ने टेलीग्राम की स्थिति को और भी पेचीदा बना दिया है। फ्रांस में हो रहे घटनाक्रम को देखते हुए, आईटी मंत्रालय ने गृह मंत्रालय से टेलीग्राम के खिलाफ लंबित शिकायतों की जांच करने और संभावित कार्रवाई पर ध्यान देने को कहा है।
एजेंसियों के साथ सहयोग-
सूत्रों की मानें तो, अगर टेलीग्राम सुरक्षित प्रावधान का हवाला देता है, तो उन्हें कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग करना होगा, जानकारी देनी होगी और किसी भी जांच में मदद करनी होगी। हालांकि, यह सवाल उठता है कि क्या भारत में टेलीग्राम के खिलाफ कोई ऐसी ही स्थिति है और क्या इस मामले में कार्रवाई की जरूरत है।
ये भी पढ़ें- क्या आपका YouTube चैनल हो गया है हैक? गूगल का ये नया AI टूल करेगा मदद..
भारत सरकार-
भारत सरकार ने पहले भी कई ऐप्स पर बैन लगाया है। 2020 से लेकर अब तक, सैकड़ों ऐप्स को भारतीय सरकार ने IT एक्ट 69A के उल्लंघन के कारण बैन किया है। अगर टेलीग्राम के खिलाफ भी इसी तरह की शिकायतें मिलती हैं, तो गृह मंत्रालय इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप पर भारत में बैन लगा सकता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि टेलीग्राम को लेकर भारत सरकार की जांच के नतीजे क्या निकलते हैं और क्या इस ऐप पर कोई ठोस कदम उठाए जाते हैं या नहीं।
ये भी पढ़ें- भारत सरकार ने लॉन्च किया ये नया ऐप, बाढ़ आने से पहले लोगों को करेगा अलर्ट, जानें कैसे करेगा काम