लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आने वाले है। इन नतीजों से पहले एग्जिट पोल भी दिखाए गए जिसके बाद भारतीय रुपया और शेयर बाजार में उछाल आया है। लेकिन वही, डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हुई है।
न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपये में ज़ोरदार उछाल, 61 पैसे की बढ़त के साथ 69.61 पर पहुंचा है।
Indian ₹ at 69.61 against US$, gains by 0.61 pic.twitter.com/eD0ZBEd6u7
— ANI (@ANI) May 20, 2019
वही, एग्जिट पोल के रिजल्ट आने के बाद शेयर मार्किट में भी उछाल देखने को मिला है। संसेक्स 888 तो निफ्टी में 284 अंकों की बढ़ोतरी हुई है।
#Sensex opens at – 38,819.68, up by 888.91 points; #Nifty opens at – 11,691.30, up by 284.15 points. pic.twitter.com/8cbTwyniyU
— ANI (@ANI) May 20, 2019
वही, समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के सातवें व आखिरी चरण का मतदान संपन्न होने के ठीक एक दिन बाद सोमवार को तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़ा दिए।
चांद पर जाकर इन चीजों को ढूंढेगा भारत का मिशन चंद्रयान-2