भारतीय रेलवे ने हाल ही में नई भारत गौरव डीलक्स AC टूरिस्ट ट्रेन लॉन्च की है, ट्रेन के ख़ूबसूरत माहौल को दिखाने वाला एक वीडियो रेल मंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। जिसमें यूज़र्स को भारत गौरव डीलक्स AC टूरिस्ट ट्रेन में मिलने वाली सुविधाओं की झलक देखने को मिली है। भारत गौरव डीलक्स AC टूरिस्ट ट्रेन को 21 मार्च यानी मंगलवार को नई दिल्ली में हरी झंडी दिखाई गयी थी, ये ट्रेन पूर्वोत्तर राज्यों से टूरिस्ट को ले जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
‘नॉर्थ-ईस्ट डिस्कवरी’ #BharatGaurav डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन मिनी लाइब्रेरी, फाइन डाइनिंग रेस्तरां जैसी अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से सुसज्जित है, जो यात्रियों को एक यादगार सफर का अनुभव कराएगी।#NorthEastDiscovery@AshwiniVaishnaw @MinOfCultureGoI @tourismgoi @MDoNER_India pic.twitter.com/JJi7omrfJw
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 21, 2023
लग्ज़री ट्रेन इंटीरियर-
रेल मंत्रालय द्वारा शेयर किए गए वीडियो में लग्ज़री ट्रेन की इंटीरियर को देखा जा सकता है। भारत गौरव डीलक्स AC टूरिस्ट ट्रेन में बढ़िया डाइनिंग रेस्तरां और एक Mini Library भी है। ये ट्रेन पूर्वोत्तर राज्यों से टूरिस्ट को ले जाने के लिए तैयार है। ट्रेन का इंटीरियर कुछ मज़बूत लकड़ियों के काम के साथ क्रीम और सफ़ेद रंग का है, जो इसे एक शानदार फिनिशिंग देता है। भारत गौरव डीलक्स AC टूरिस्ट ट्रेन की बर्थ खुली दिखती है और यात्रियों को अपनी बर्थ के सामने Beige couch पर बैठने का भी मौक़ा मिलेगा है।
यात्रियों की यात्रा यादगार-
रेल मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए लिखा, “‘नॉर्थ-ईस्ट डिस्कवरी’ #BharatGaurav डीलक्स AC टूरिस्ट ट्रेन मिनी लाइब्रेरी, फाइन डाइनिंग रेस्तरां जैसी अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है, ताकि यात्रियों की यात्रा यादगार बन सके। भारत गौरव डीलक्स AC टूरिस्ट ट्रेन में सभी डिब्बों में दो बर्थ हैं, जिसमें यात्रियों के आराम से खाना-खाने के लिए बड़ी-बड़ी कुर्सीयां भी हैं। जैसा की वीडियो में दिखाया गया है Mini लाइब्रेरी में भारतीय संस्कृति कला और यात्रा के बारे में यहाँ कई किताबें मौजूद है।
गौर फरमाएं- Dwarka Expressway जल्द होगा शुरु, दिल्ली से गुरुग्राम के बीच यात्रा का समय होगा कम
15 दिनों की यात्रा-
भारत गौरव डीलक्स AC टूरिस्ट ट्रेन यात्रियों को त्रिपुरा में गुवाहाटी, सिबसागर, अगरतला, उदयपुर, असम में जोरहाट, कांजी रंगा, नागालैंड में उनाकोटि, दीमापुर, कोहिमा, मेघालय में चेरापूंजी और शिलांग जैसे शहरों को कवर करते हुए 15 दिनों की यात्रा पर ले जा सकती है। भारत गौरव डीलक्स AC टूरिस्ट ट्रेन में दो तरह की क्लास First AC और Second AC हैं और इसमें 156 यात्री बैठ सकते हैं।
यहां भी गौर फरमाएं- Delhi Budget 2023: जानिए दिल्ली सरकार के 78,880 करोड़ के बजट में क्या है शामिल