केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से राजनीति में बयानबाजी का दौर बना हुआ है। अब इसी मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि यदि जम्मू-कश्मीर हिंदू बहुल राज्य होता तो भारतीय जनता पार्टी इस राज्य का विशेष दर्जा नहीं छीनती।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, पी चिदंबरम ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने अपनी ताकत से अनुच्छेद 370 को समाप्त किया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर अस्थिर है और अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसियां इस अशांत स्थिति को कवर कर रही हैं लेकिन भारतीय मीडिया घराने ऐसा नहीं कर रहे हैं।
साथ ही, उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी का कहना है कि कश्मीर में हालात ठीक हैं। अगर भारतीय मीडिया घराने जम्मू-कश्मीर में अशांति की स्थिति को कवर नहीं करते हैं तो क्या इसका मतलब स्थिरता होता है?’
Video: इस महिला ने प्रियंका चोपड़ा पर लगाया ‘न्यूक्लियर वॉर’ को बढ़ावा देने का आरोप
इतना ही नहीं, चिदंबरम ने कहा कि घाटी के सौरा क्षेत्र में लगभग 10 हजार लोगों ने विरोध किया, जो सच्चाई है। पुलिस ने एक्शन लिया, ये भी सच है और इस विरोध के दौरान गोलीबारी हुई, ये भी हकीकत है। उन्होंने कहा कि 70 साल के राजनीतिक इतिहास में ऐसा कभी कोई उदाहरण नहीं आया जब एक राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया हो।