उत्तरप्रदेश के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज अपने विवादित बयानों के चलते काफी सुर्ख़ियों में रहते है। एक बार फिर से उन्होंने विवादित बयान देकर सियासी माहौल गर्मा दिया है। दरअसल, उनका आरोप है कि लोकसभा चुनाव में कुछ लोगों ने उनका टिकट कटवाने की कोशिश की थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार को फर्रुखाबाद में आयोजित महारानी अवंतीबाई सम्मेलन शामिल हुए, जहां उन्होंने बिना नाम लिए कुछ लोगों पर अपना टिकट कटवाने का आरोप लगाया। साथ ही, कहा कि वो लोग समझ रहे थे कि मेरा टिकट कट जाएगा, लेकिन मैंने कहा कि किसी की मां ने दूध नहीं पिलाया कि कोई मेरा टिकट काट दे। बीजेपी सांसद ने कहा कि जब उनका टिकट नहीं कटा तो तो उनके ही कुछ लोगों ने उन्हें हराने का प्रयास किया था, लेकिन जनता ने उन्हें फिर से सांसद बनाकर दिल्ली भेजा।
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की सुरक्षा घटी, अब SPG की जगह मिलेगा Z+ कवर
साथ ही, साक्षी महाराज ने कहा कि उनके धैर्य की परीक्षा न ली जाए। साल 1998 के चुनाव की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा, ‘जब मैं यहां से चुनाव लड़ा था तो नारा लगा था ‘लाल किले पर कमल निशान, अबकी जीतेंगे सलमान’। यह नारा गली-गली में गूंजा था लेकिन आपकी (जनता) बदौलत टिकट मिला और चुनाव जीता भी।’
अब रेलवे स्टेशन के साथ-साथ एयरपोर्ट और मॉल में मिलेगी कुल्हड़ वाली चाय
कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद लगा कि देश पूरी तौर पर आजाद हो गया है। फारुख अब्दुल्ला कह रहे थे कि किसी की ताकत नहीं है जो इसे हटा दे। 370 हटने के बाद हिन्दुस्तान में कहीं पर पत्ता भी नहीं हिला। मुसलमान खुद 370, 35ए और तीन तलाक से परेशान थे, इसीलिए मुस्लिमों ने भी इसका स्वागत किया है।
जानें, क्यों मायावती ने J-K से आर्टिकल-370 हटाने के फैसले पर दिया बीजेपी का साथ