बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त एक बार फिर से राजनीति में एंट्री को लेकर सुर्ख़ियों में है। जी हां, संजय लगभग 10 साल बाद एक बार फिर से राजनीति के मैदान में उतरने की तैयारी में है। वह जल्द ही राष्ट्रीय समाज पक्ष (RSP) पार्टी में शामिल हो सकते है। बता दे कि आरएसपी महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ बीजेपी की सहयोगी पार्टी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राष्ट्रीय समाज पक्ष (RSP) पार्टी के संस्थापक एवं कैबिनेट मंत्री महादेव जानकर ने दावा किया है कि अभिनेता संजय दत्त 25 सितंबर को उनकी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने यह घोषणा अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए की थी। साथ ही, कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी के विस्तार के लिए फिल्म क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया है।
अब IAF अभिनंदन वर्तमान पर बनेगी फिल्म, इस एक्टर को मिली अनुमति
हालांकि, 1993 में मुंबई बम धमाके मामले में AK-47 रखने के रखने के जुर्म में संजय दत्त को सजा सुनाई थी। लेकिन सजा हो जाने के बाद दत्त अब चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। वैसे संजय अपनी सजा पूरी कर चुके हैं। सजा पूरी करने के बाद पिछले लोकसभा चुनाव में संजय दत्त अपनी बहन और कांग्रेस प्रत्याशी प्रिया दत्त के लिए मुंबई में प्रचार करते नजर आए थे। संजय दत्त के पिता सुनील दत्त कांग्रेस के बड़े नेता थे। वहीं, अब उनकी अन्य पार्टी ज्वाइन करने की खबर है।
‘मैं पाकिस्तान जाकर शो करूंगी, मुझे कोई रोककर दिखाए’- शिल्पा शिंदे
वहीं, संजय दत्त इससे पहले 2009 में समाजवादी पार्टी का हिस्सा रह चुके हैं। दरअसल वह सपा के टिकट पर लखनऊ लोकसभा चुनावी मैदान में उतरे थे, लेकिन अदालत द्वारा शस्त्र अधिनियम के तहत उनकी सजा को निलंबित करने से इनकार करने के बाद वह पीछे हट गए थे। संजय दत्त सपा के महासचिव भी रह चुके हैं।
 
					 
							 
			 
                                 
                             