पुलवामा आतंकी हमले के बाद बालाकोट एयरस्ट्राइक के दौरान पाक में फंसे इंडियन एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पर भी फिल्म बनने जा रही है। अब बॉलीवुड ने भारतीय जवानों को ट्रिब्यूट देने के लिए एक फिल्म बनाने का फैसला किया है। बता दे स्वतंत्रता दिवस पर सरकार द्वारा अभिनंदन को वीर चक्र से सम्मानित किया जा चुका है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर विवेक ओबेरॉय को फिल्म बनाने की अनुमति मिली है। दरअसल बालाकोट स्ट्राइक पर फिल्म बनाने के लिए विवेक ओबेरॉय ने अनुमति ले ली है। फिल्म की शूटिंग जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और आगरा में की जाएगी। शूटिंग की शुरुआत साल 2020 में किए जाने की संभावना है। फिल्म को तीन भाषाओं (हिंदी, तमिल, तेलुगु) में बनाया जाएगा।
विवेक ओबेरॉय ट्वीट करते हुए कहा कि एक प्राउड इंडियन, एक देशभक्त और फिल्मों से जुड़े होने के नाते ये हमारी ड्यूटी है कि हम लोगों को बताएं कि हमारी इंडियन आर्मी कितनी सक्षम है। ये फिल्म एक खास जरिया है जिससे हम इंडियन आर्मी और जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन की उपलब्धियां दिखा सकते हैं।
Honoured and humbled 🙏 Jai Hind 🇮🇳#BalakotAirStrike #AbhinandanVarthaman#ProudofIAF @IAF_MCC pic.twitter.com/wsXPoqjbfN
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) August 23, 2019
वहीं, उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सीमा में घुसने के बाद किस तरह उन्होंने सर्वाइव किया, कैसे वे सब्र से डंटे रहे और महफूज वापस लौटे- ये सारी बातें लोगों को दिखाने लायक हैं। बालाकोट स्ट्राइक भारत की तरफ से की हुई एक वेल प्लांड एयर स्ट्राइक थी। मैं शुक्रगुजार हूं कि IAF ने हम पर भरोसा किया है और हम उम्मीद करते हैं कि फिल्म के साथ न्याय करने में सफल होंगे।
अब True Caller के जरिए लोगों को बनाया जा रहा ठगी का शिकार
बता दें कि साल 2019 की शुरुआत में विवेक ओबेरॉय ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म में मोदी का किरदार निभाया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इस फिल्म से दर्शकों को खासी उम्मीदें होंगी। लोग स्क्रीन पर रियल हीरो विंक कमांडर अभिनंदन को देख कर खुश होंगे।
Video: रेलवे स्टेशन पर गाने वाली महिला को बॉलीवुड में हिमेश रेशमिया ने दिया मौका