बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है। अपनी दमदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ तापसी सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियोज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। वहीं, अब वह अपनी लवलाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है।
दरअसल, एक चैट शो के दौरान तापसी पन्नू ने बताया कि वह रिलेशनशिप में हैं। उन्होंने कहा, “मैं शादीशुदा नहीं हूं। जो लोग मेरी जिंदगी के बारे में जानना चाहते हैं, उन्हें ये पता है। मेरी जिंदगी में जो भी इंसान है, वो ना तो एक्टर है और ना ही क्रिकेटर है। वो यहां से ही नहीं है।“ हालांकि, उन्होंने अपने लव पार्टनर के नाम और उनके प्रोफेशन के बारे में कुछ नहीं बताया।
साथ ही, तापसी ने बताया कि शादी करने का फैसला वह तब लेंगी जब वह अपनी फैमिली प्लानिंग करना शुरू करेंगी। तापसी ने ये भी बताया कि वो बहुत दिनों तक शादी का जश्न नहीं मनाना चाहती हैं, बल्कि वो एक दिन में ही अपने करीबी दोस्त और फैमिली की मौजूदगी में शादी करना चाहती हैं।
Video: भारत छोड़ पति के पास विदेश जा रही है बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन
वहीं इस दौरान तापसी के साथ उनकी बहन शगुन भी मौजूद थीं। तापसी को उनके पार्टनर से मिलाने में उनकी बहन शगुन ने अहम भूमिका निभाई है। शगुन ने कहा, “तापसी को मेरा शुक्रिया अदा करना चाहिए, क्योंकि मेरी वजह से ही वो अपने लव पार्टनर से मिल पाई हैं।”
अब फ्री में मोबाइल रिचार्ज करेगा रेलवे, आपको करना होगा ये काम
हाल ही में उनकी फिल्म ‘मिशन मंगल’ रिलीज़ हुई थी, जिसमें उन्होंने काफी दमदार परफॉर्मेंस दी थी। वहीं, जल्द ही वह अब ‘सांड की आंख’ में नजर आएंगी। साथ ही, वह अपनी अपकमिंग फिल्म थप्पड़ की शूटिंग में व्यस्त हैं।
 
					 
							 
			 
                                 
                             