बॉलीवुड की मशहूर ड्रामा क्वीन राखी सावंत आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती है। कुछ दिन पहले वह अपने म्यूजिक वीडियो को प्रमोट के दौरान अपनी ट्रांसपेरेंट ड्रेस को लेकर काफी ट्रोल हुई थी। वहीं अब वह अपने एक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
दरअसल, हाल ही में राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘आप मेरे कैसे फैंस हो कि मैंने आपका कितने सालों तक एंटरटेमेंट किया है और अब जब मैं अपने पति के साथ परमानेंटली यूके जा रही हूं तो जाते-जाते मेरा एक वीडियो भी हिट नहीं करवा सकते? मैंने 12-15 साल इंडस्ट्री में आपको एंटरटेन किया भूखे रहकर सलाद खाकर। अब जब हम जा रहे हैं तो जाते-जाते हमें अपनी ब्लेसिंग भी नहीं दोगे क्या? मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं। मेरा गाना ‘छप्पन छुरी’ 6वें नंबर पर आ गया है उसे नंबर वन पर लाओ और शेयर करो हमारा वीडियो।’
इससे पहले राखी ने अपनी शादी को कन्फर्म करते हुए कहा था कि उनके पति यूके में रहते हैं लेकिन वो भारत छोड़कर कहीं नहीं जाएंगी। वहीं, वह अब परमानेंटली यूके शिफ्ट होने की बात कर रही है। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि राखी की इस बात में कितनी सच्चाई होगी।
https://www.instagram.com/p/B2L0TAfHWvt/
बता दें कि राखी सावंत बीते काफी दिनों से अपनी शादी को लेकर खबरों में छाई थीं। उन्होंने 28 जुलाई को मुंबई के जेडब्लू मैरिएट में शादी कर ली थी। राखी दुल्हन के लिबास में अपनी तस्वीरें तो शेयर कर दी थीं लेकिन अपनी पति की एक झलक तक नहीं दिखाई थी। वहीं पूछने पर राखी ने मीडिया को बताया था कि मेरे पति तो मीडिया और कैमरे पसंद नहीं हैं इसलिए वो सामने नहीं आना चाहते।
इस देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है, चाहे अपने साथ बैठी महिलाओं से पूछ लें- ऋचा चड्डा