छोटे पर्दे का सबसे विवादित शो बिग बॉस का सीजन इन दिनों जबरदस्त सुर्ख़ियों में है। बिग बॉस के घर में आये दिन किसी न किसी बात को लेकर बवाल शुरू हो जाता है। वहीं, अब बिग बॉस के घर में बंदरों ने एंट्री कर हडकंप मचा दिया है। इन बंदरों को देख सभी घरवालों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे है, जिसमें बिग बॉस के घर में कुछ बंदर घुस जाते है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि कंटेस्टेंट पारस के हाथ में संतरे को देख बंदर घर के अंदर घुस आते हैं। जिस पर माहिरा शर्मा, देवोलिना और रश्मि देसाई डर की वजह से इधर-उधर भाग रहे हैं। आसीम, देवोलिना को छेड़ते हुए कहते हैं कि ये बंदर घर की क्वीन ‘देवो’ को ले जाने के लिए आए हैं। वहीं, माहिरा शर्मा चिल्लाकर पारस को कहती है, ‘पारस तेरे संतरे की वजह से आया है बंदर, इसको संतरा देदे वह वापस चला जाएगा।’
https://www.instagram.com/p/B3qiPzzHKiv/
https://www.instagram.com/p/B3qjSACH9Qf/
इतना ही नहीं, घर में बंदरों की एंट्री से डरे कुछ घरवाले तो बिग बॉस से गेट खोलने की मांग भी कर देते हैं। वहीं, बंदर को देख रश्मि देसाई, शेफाली से सवाल करती नजर आ रही हैं कि बंदरों की पूछ लंबी होने का क्या कारण होता है। हालांकि, इसका कोई जवाब उनको नहीं मिल पाता। इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/B3qi_xqnWDk/
Video: बिग बॉस के घर में इस कंटेस्टेंट की लगी इंग्लिश क्लास
बता दें पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस 13 काफी विवादों में फंसा हुआ है। इस शो पर अश्लीलता से लेकर लव जिहाद फैलाने तक के आरोप लग चुके है। वहीं, कंटेस्टेंट रह चुकी कोएना के बेघर होने के बाद सलमान खान पर पक्षपात का आरोप लग चुका है। इसके अलावा, घरवालों के बीच में भी आये दिन किसी न किसी बात को लेकर हंगामा होता ही रहता है।
राजधानी दिल्ली में कदम रखने के साथ कश्मीर के और करीब पहुंचे शैलेंद्र सिंह