हॉलीवुड सिंगर मैडोना हमेशा से ही अपने सुपरहिट गानों के चलते जबरदस्त सुर्ख़ियों में रहती है। वहीं, इन दिनों वह अपनी एक वीडियो के चलते भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसमें वह आइस बाथ लेने के बाद अपना ही यूरिन बड़े स्वाद से पीती नजर आती है। मैडोना के सोशल मीडिया पर शेयर करते ही यह वीडियो तेजी से वायरल हो गई।
मैडोना ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक होटल के बाथरूम में आइस बाथ लेती हुई नजर आ रही है। इस दौरान वह एक बाथटब में बैठती है और उसमे भरा हुआ पानी जम जाता है। इस दौरान उनके पैर में भी लाल रंग के निशान भी पड़ जाते है। उन्होंने ये चैलेंज सुबह करीब 3 बजे के दौरान किया है।
इसके बाद वह सफेद रंग के कप में पीले रंग का कुछ पीती भी नजर आती है। वह पीले रंग का कुछ नहीं बल्कि मैडोना का ही यूरिन होता है, जिसे वह बहुत ही मजे से पीती है। वहीं, उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट करते हुआ लिखा कि तो क्या हम 41 डिग्री पर एक आइस बाथ चैलेंज को शुरू करें? साथ ही, लिखा कि यह सुबह 3 बजे मैडमा एक्स के लिए आइस बाथ थेरेपी है।
ICE TRAY-NEW DRIP-3:am Ice bath therapy for Madame ❌ !! Shall we start an ICE bath challenge?? 41 degrees 😬💧❄️ #icebath #madamex #ahlamalik pic.twitter.com/OaHQMLUICt
— Madonna (@Madonna) November 18, 2019
बता दें, मैडोना अपनी म्यूजिक एल्बम ‘मैडमा एक्स’ के कार्यक्रम के लिए टूर पर है। इस दौरान उनके साथ अहलम मलिक विलियम्स भी मौजूद रहे। वहीं, खबरों की माने तो ऐसा पहली बार नहीं है, जब मैडोना ने अपना यूरिन पिया हो। वह अपनी सेहत को ठीक करने के लिए पहले भी दवा के तौर पर अपने यूरिन का इस्तेमाल कर चुकी है।
बिग बॉस 13: शहनाज गिल के स्वयंवर की बजी शहनाई तो असीम और सिद्धार्थ के बीच हुई हाथापाई, देखे Video