तेज धूप से खुद को बचाने के लिए ज्यादातर लड़कियां सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती है। वहीं, सनस्क्रीन लगाने से स्कीन संबंधित कई परेशानियां हो सकती है। लेकिन इसका इस्तेमाल करने से कोई ऐसी दिक्कत हो जाए, जिसकी आप कभी कल्पना भी नहीं कर सकते।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन के झेजियांग प्रांत में रहने वाली 20 साल की जियाओ माओ बहुत अधिक मात्रा में सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल करती थी, जिसके चलते उसकी हड्डियां काफी कमजोर हो गई। इतना ही नहीं, हड्डियां कमजोर होने के साथ-साथ उनकी 10 पसलियां टूट भी चुकी हैं। इसका कारण सनस्क्रीन लोशन का ज्यादा इस्तेमाल करने से आई विटामिन डी की कमी को बताया जा रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, माओ को कुछ दिन पहले से लगातार खांसी आ रही थी। शुरुआती इलाज में डॉक्टरों को लगा कि यह अस्थमा जैसी कोई समस्या है। कुछ दिन बाद उसे सीने के बाईं ओर दर्द होने लगा। बाद में जब डॉक्टरों ने माओ का एक्सरे कराया, तो पता चला कि उसकी 10 पसलियां टूटी हुई हैं।
वहीं, जब डॉक्टरों ने माओ की जांच शुरू की तो पाया उनकी हड्डियां अन्य चीनी महिलाओं से काफी कमजोर हैं। इसी के साथ माओ के शरीर में विटामिन डी की कमी थी। ब्लड कैल्शियम और ब्लड फॉस्फोरस लेवल भी काफी कम हो चुका था। इन सब वजह से उनकी हडि्डयां कमजोर हो गईं और पसलियां टूट गई थीं। साथ ही, डॉक्टरों ने कहा इस उम्र में पूरे हफ्ते में तीन दिन 20 मिनट तक धूप में रहने से विटामिनडी की कोई कमी नहीं हो रहती।
चंदगीराम अखाड़े के पहलवानों से भिड़ गए विद्युत जामवाल
बताया कि वह पूरे दिन में जब कभी भी घर से बाहर निकलती है, तो पूरे शरीर पर सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल करती है। वह स्किन टैन से बचने के लिए ज्यादातर घर के अंदर ही रहना पसंद करती थी और जब कभी भी उसे बाहर जाना होता था, तो वह एसपीएफ 50 वाला सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती थी।