महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए सियासी हंगामा जारी है। वहीं, अजित पवार से बहुमत हासिल कर देवेंद्र फडणवीस ने सरकार बनाने का दावा किया और मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ली। लेकिन देखते ही देखते पूरी राजनीति में ऐसा उलटफेर हुआ और फडणवीस ने महाराष्ट्र के सीएम पद से इस्तीफा भी दे दिया और विपक्ष में बैठने के लिए तैयार हो गए। लेकिन इस इस्तीफे के बाद फडणवीस ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
दरअसल, अपने पद से इस्तीफा देते ही देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में सबसे कम समय के लिए सीएम पद पर रहने वाले नेता बन गए हैं। वह तीन दिन के लिए सीएम पद पर रहे, जोकि अबतक के सभी कार्यकाल से काफी कम है। बता दें, 23 नवंबर की सुबह देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और 26 नवंबर को अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया। लेकिन अकेले फडणवीस ही नहीं, बल्कि और भी कई ऐसे नेता है जो इस लिस्ट में शामिल है।
इससे पहले जगदंबिका पाल सबसे कम समय के लिए सीएम बनने वाले नेता कहे जाते है। इन्होंने उत्तरप्रदेश से 21 फरवरी 1998 को सीएम पद की शपथ ली और 23 फरवरी को इस्तीफा भी दे दिया।
जब 3 विधायक खरीदने के चक्कर में अपने ही 40 विधायकों से धोना पड़ा हाथ, देखें Video
इसके बाद कर्नाटक में भाजपा के ही येदियुरप्पा ने कम समय के सीएम का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने 17 मई 2018 को सीएम पद की शपथ ली और 19 मई 2018 को इस्तीफा भी दे दिया। इसके अलावा भी साल 2007 में भी वह 12 से 19 नवंबर के लिए सीएम बने थे।
वहीं, इस लिस्ट में ओम प्रकाश चौटाला का नाम भी शामिल है। साल 1990 में हरियाणा से वह 12 जुलाई से 17 जुलाई तक के लिए मुख्यमंत्री पद पर रहे।
इसके अलावा, बिहार से नीतीश कुमार भी साल 2000 में 3 मार्च से 10 मार्च तक ही मुख्यमंत्री पद पर कार्यरत रहे। साथ ही, इस लिस्ट में मेघालय के नेता एस सी मारक भी शामिल हैं। सिर्फ 6 दिन यानी 27 फरवरी 1998 से 3 मार्च 1998 के लिए सीएम बने थे।
Video: चालान कटने से गुस्साया युवक तो बीच सड़क पर पटकने लगा बाइक