छोटे पर्दे का सबसे विवादित शो ‘बिग बॉस’ का सीजन 13 इन दिनों जबरदस्त सुर्ख़ियों में है। इस शो में लगातार नए- नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे है। वहीं, बिग बॉस के घर में अब कुछ ऐसा देखने को मिलेगा, जिसे देखकर सभी दर्शक हैरान होने वाले है। जी हां, शो के आने वाले एपिसोड में शहनाज गिल, पारस छाबड़ा को भूलकर दूसरे कंटेस्टेंट के साथ फ़्लर्ट करती नजर आयेंगी।
दरअसल, हाल ही में कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शहनाज, अरहान खान के साथ फ़्लर्ट करती नजर आएंगी। इस वीडियो में आप देखेंगे कि शहनाज खांसती हुई अरहान को बुलाती है। तभी अरहान और शहनाज सभी घरवालो से अलग होकर मिलते है। इसके बाद अरहान, शहनाज को कहते है कि मैं आपको छू सकता हूं। इसपर शहनाज कहती है मेरे हाथ कांप रहे है, कोई आ जायेगा।
इस वीडियो में आप आगे देखेंगे कि कुछ ही देर में माहिरा भी वहां एंट्री मार लेती है। इसके बाद ये दोनों माहिरा को अपनी-अपनी बहन बताने लगते है। तभी माहिरा कहती है मैं अरहान की बहन हूं। ये सुनकर अरहान उनसे कहते है शहनाज मुझे बहुत अच्छी लगती है। इतने ही माहिरा, शहनाज से कहती है क्या आप इनको अच्छे लगते हो, तभी अरहान कहते है हां बहुत। माहिरा, शहनाज से कहती है कि इन्हें पता नहीं कौन- कौन अच्छा लगता है, जरा अपनी शक्ल दिखाना और तुम ये बात सबके सामने कह सकती हो।
https://www.instagram.com/p/B50F2NSAv-r/
आपको बता दें कि इससे पहले शहनाज, सिद्धार्थ और पारस के साथ भी इस तरह का फ़्लर्ट करती नजर आ चुकी है। वहीं, पारस भी घर से बेघर हो चुके है। उनके बेघर होने के बाद शहनाज का ये अलग रूप देखकर सभी काफी हैरान दिखने वाले है। वैसे इन दिनों बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंट बहुत ही अच्छे तरीके से अपना खेल रहे है।
Bigg Boss 13: सलमान ने रश्मि के सामने खोला अरहान खान की जिंदगी से जुड़ा राज, देखें Video