मैना कटारिया
गणतंत्र दिवस के मौके पर RRR फिल्म के लिए एक और खुशखबरी है कि आरआरआर (RRR) फिल्म के सुपरहिट नाटू-नाटू सॉन्ग के कंपोजर एमएम कीरावनी को पदम श्री से सम्मानित किया जाएगा। बुधवार की शाम को पदम पुरस्कार की सूची जारी की गई है जिसमें 106 लोगों को पदम पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा, इस सूची में 19 पुरस्कारों को विजेता महिलाओं को दिया जाएगा जिसमें रवीना टंडन भी शामिल है इनके अलावा विभिन्न कला क्षेत्रों के कई दिग्गजों को भी सम्मानित किया जाएगा।
पदम पुरस्कार सूची में 6 पदम विभूषण 9 पदम भूषण और 91 पदम श्री पुरस्कार शामिल है जिसमें प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन को पद्म विभूषण के लिए पुरस्कार दिया जाएगा। आपको बता दें कि भारत देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में पदम विभूषण, पदम भूषण और पदम श्री श्रेष्ठ पुरस्कार है। साल 1954 से ही हर गणतंत्र दिवस पर पदम पुरस्कारों की सूची जारी की जाती है और कला, साहित्य, शिक्षा, खेल, चिकित्सा क्षेत्रों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक कार्य के क्षेत्रों में कई गुमनाम नायकों को सम्मानित करने के लिए यह पुरस्कार दिए जाते हैं।
तहसीन पूनावाला, पूजा बेदी और गीतिका सहगल ने दिल्ली में आयोजित एमबीए अवार्ड्स का किया वितरण
एमएम कीरावनी ने तमिल फिल्म आरआरआर(RRR) के सॉन्ग नाटू-नाटू को कंपोज किया था उन्होंने नाटू-नाटू को इतने अच्छे से कंपोज किया कि नाटू-नाटू सॉन्ग को गोल्डन ग्लोब 2023 अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है, इसके साथ ही नाटू-नाटू सॉन्ग को ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड 2023 के लिए नॉमिनेट किया गया है जोकि ने सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि पूरे भारत देश के लिए बड़े ही सम्मान की बात है।
फिल्म पठान के साथ किसी का भाई किसी की जान का टीजर हुआ रिलीज, साथ आए किंग खान और भाईजान