किरण शर्मा
होली का त्यौहार ऐसा होता है जहां जमकर रंग लगाए जाते हैं और किसी को रंग लगाने से मना भी नहीं किया जा सकता है। सभी के साथ खुशियों से यह त्योहार मनाया जाता है लेकिन होली की छुट्टियों के बाद आपको वापिस अपने काम और रोजाना दिनचर्या पर लौटना पड़ता है ऐसे में कई लोगों को अपने रंग-बिरंगे चेहरे के साथ बाहर जाना अजीब लगता है पर कई कोशिशों के बाद भी यह जिद्दी रंग त्वचा से नहीं निकलता है। चेहरे की त्वचा बहुत नाजुक होती है, इसलिए इसे तेज रगड़ने या अलग-अलग प्रोडक्टस से धोने होने की वजह से नुकसान भी हो सकता है। कई लोगों को स्किन एलर्जी भी हो जाती है इसलिए हम आपको बताएंगे, कि कैसे आप अपने घर में उपलब्ध चीजों का इस्तेमाल करके अपने चेहरे और हाथों को मिनटों में साफ कर सकते हैं।
सबसे पहले आप कुछ बादाम, संतरे का छिलका और मसूर की दाल ले लीजिए। अब इन सभी को दूध में डाल दे, फिर सभी चीजों को दूध में अच्छी तरह से पीसकर उबटन बना लें। जब यह बनकर अच्छे से तैयार हो जाए तो इसे धीरे-धीरे अपने पूरे चेहरे पर लगा लें। कुछ समय बाद जब आपको लगे की यह सूख गया है, तो चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इस उबटन से ना सिर्फ आपके चेहरे का रंग उतर जाएगा बल्कि कुछ ही समय में चेहरे पर निखार भी आ जाएगा।
Holi 2023: होली पर इन रंगो से हो जाएं सावधान, वरना गंभीर बीमारियों का हो सकते हो शिकार
इसके अलावा यदि शरीर के किसी अन्य भाग पर लगे रंग को हटाना है-जैसे हाथ,गर्दन, पैर आदि
तो आप बेसन का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप बेसन में एक चम्मच नींबू का रस और थोड़ा-सा दूध मिला लें और इसे अच्छे से मिलाकर तैयार कर लें और जहां भी रंग लगा है वहां लगा लें। इसे भी करीब 20 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें, आप इसे चेहरे पर भी लगा सकते हैं
इन दोनों घरेलू उपाय से जिद्दी रंग पल भर में उतर जाएगा और स्किन को भी बहुत फायदा होगा।
कोरोना की तरह अब ये वायरस देश में अपने पैर पसार रहा है, जानें कैसे करें बचाव
