किरण शर्मा
कलर्स टीवी का शो ‘बालिका वधू’ में आनंदी का किरदार निभाने वाली प्रत्यूषा बनर्जी की मौत ने सबको सन्न करके रख दिया था।
उस समय प्रत्यूषा के परिवार की तरफ से उनके लिव-इन पार्टनर
रहे राहुल राज पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए गए थे। चारों तरफ राहुल राज सिंह को आरोपी की नजर से देखा जाने लगा था हालांकि राहुल ने इन सभी आरोपों को झूठा बताया है। उनका कहना है, कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया, जिससे प्रत्यूषा ऐसा कदम उठाए। अभी भी मामला कोर्ट में चल रहा है लेकिन अब इतने सालों बाद राहुल राज के सामने आने की खबरें चर्चाओं में बनी हुई है। बता दें, कि राहुल राज जल्द ही एक प्रोजेक्ट में नजर आने वाले है। वह अंकित तिवारी के गानें बेपरवाह-2 के लिए काम कर रहे है। इतने सालों बाद काम मिलने पर राहुल राज ने प्रत्यूषा की मौत के बाद उनके साथ घटित हुई बातों को मीडिया के सामने उजागर किया है।
यह भी पढ़ें- आलिया भट्ट के साथ ऐसा क्या हुआ कि उनकी रात रोते हुए बीती? जानें कारण
‘मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल गई थी’-
इतने समय बाद दुनिया के सामने कमबैक करने पर आजतक के साथ बातचीत के दौरान राहुल राज ने कहा, कि प्रत्यूषा की मौत के बाद लंबे समय तक मुझे यह नहीं समझ आया, कि मेरी जिंदगी का मकसद क्या है? मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल गई थी, मैं खुद में ही रहने लगा था। कुछ समय बाद जैसे-तैसे में ठीक हुआ तो मैंने काम पर वापस आने के लिए सोचा, एक दो-जगह ट्राई भी किया लेकिन कोई मुझे काम नहीं देना चाहता था बल्कि मुझसे कुछ लोगों ने जबरदस्ती काम छीन लिया। राहुल राज को लोग आरोपी की नजर से देखने लगे थे प्रत्यूषा की मौत पर राहुल राज ने कहा, उसके जाने के 3 दिन तक, मैं अपने होश में नहीं था। हमारे बीच सब कुछ ठीक था हम एक साथ खुश थे वह अपने मां-बाप के कर्ज के लिए परेशान थी, मैंने उसे समझाया था, कि सब ठीक हो जाएगा लेकिन वो चली गई।
विकास गुप्ता ने किया करियर बर्बाद-
राहुल राज ने बीते दिनों के जख्मों को ताजा करते हुए बताया, कि मुझे लॉकअप-1 ऑफर किया गया था लेकिन विकास गुप्ता ने
मेकर्स पर दबाव बनाकर मेरा पत्ता साफ करवा दिया। जिसकी वजह से मेरे हाथ से वह शो चला गया था। इतना ही नहीं मुझे कई शो में विकास की वजह से काम नहीं मिला या यह कहें कि मिलता हुआ काम भी छीन लिया गया। राहुल ने दावा किया, कि विकास गुप्ता ने मुझे पूरी तरह बर्बाद कर दिया था। उन दिनों मैंने बहुत स्ट्रगल किया था, अब लाखों निराशा के बाद मुझे यह एक गाना मिला है।
यह भी पढ़ें– ‘अगर मैं सेलिब्रिटी नहीं होती तो शायद बुरी तरह से प्रतिक्रिया करती’, बेटी की निजता को लेकर बोलीं प्रीति जिंटा