इस साल का क्रिकेट महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। क्रिकेट महाकुंभ में भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के लिए मैदान में उतरेगी। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम कुल 9 मैच खेलेगी। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें, कि भारत-पाकिस्तान 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगा। यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।
वनडे वर्ल्ड कप के जारी नए शेड्यूल के अनुसार, भारतीय टीम 8 अक्टूबर कोअपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के लिए चेन्नई के मैदान में उतरेगी। इसके बाद 11 अक्टूबर को भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए दिल्ली के मैदान में नज़र आएगी। इस टूर्नामेंट के दौरान 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इसके बाद 19 अक्टूबर को भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ पुणे के मैदान में खेलेगी। इसी कड़ी में 22 अक्टूबर को भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला के मैदान में खेलेगी।
यह भी पढ़ें- बुमराह पर समय और पैसा बर्बाद’, Kapil Dev ने तेज गेंदबाज को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान
29 अक्टूबर को भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के मैदान में नज़र आएगी। 2 अक्टूबर को भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में अपना खेल खेलेगी। जिसके बाद 5 नवंबर को भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के मैदान में खेलेगी और 12 नवंबर को भारतीय टीम अपना आखिरी और 9 वां मैच नीदरलैंड के खिलाफ बेंगलूर के मैदान में खेलेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इस बार वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम लगभग 9 मैच खेलेंगे। जिसका नया शेड्यूल्स जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Team India: भारत के इस खिलाड़ी ने बदला संन्यास का फैसला, मैदान में आएंगे नज़र
 
					 
							 
			 
                                 
                             