भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2023 का सुपर 4 का मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो शहर में 15 सितंबर की दोपहर 3 बजे खेला जाएगा। इसके साथ ही भारतीय टीम पहले से ही एशिया कप 2023 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। भारतीय टीम ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2023 के अपने सुपर 4 के आखिरी मैच में मैदान से बाहर बैठे खिलाड़ियों को मैदान में उतरनेे का मौका दे सकती हैं। वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भारतीय प्लेइंग 11 से कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता भी दिखा सकते हैं। आइए जानते हैं, कि बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय प्लेइंग इलेवन में कौन से खिलाड़ी खेल सकते हैं।
कप्तान करेंगे ओपनिंग-
बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 राउंड के मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभम गिल ओपनिंग करने मैदान में उतरेंगे। दोनों ही खिलाड़ी शुरुआती 10 ओवरों में जमकर रन बनाने में माहिर है। वहीं मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की जोड़ी मैदान में उतरेंगी। इसके बाद पांचवें नंबर पर ईशान किशन को चुना गया है। सूर्यकुमार यादव को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए नहीं चुना गया है। भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या प्लेइंग 11 में ऑलराउंडर के तौर पर 6 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे। 7वें नंबर पर रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आएंगे।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: रोहित-शुभमन की जोड़ी ने मैदान में लाया तूफान, परेशान हुआ पाकिस्तान
तेज गेंदबाज-
बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 राउंड के मुकाबले में स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। अक्षर पटेल को प्लेइंग 11 से इस बार बाहर बैठना पड़ सकता है। वहीं तेज गेंदबाजों की बात करें, तो प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज मौका दिया जाएगा।
संभावित भारतीय प्लेइंग 11-
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें- Asia Cup फाइनल की दौड़ से बाहर हुई ये टीम, पाकिस्तान टीम पर भी मंडरा रहा खतरा! यहां जानें
Asia Cup 2023: बांग्लादेश के खिलाफ ये भारतीय Playing XI उतारेंगी मैदान में, यहां जानिए
