प्लेटफार्म और रेलवे ट्रैक के किनारे जाकर फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी नहीं करने के निर्देश बार-बार दिए जाते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर में रील बनाने के लिए ऐसी हरकतें कर बैठते हैं। बहुत बार इसमें बड़ा नुकसान भी हो जाता है। ऐसा ही कुछ बाराबंकी के आठवीं क्लास के एक बच्चे के साथ हुआ है। रेलवे ट्रैक पर छात्र रील बन रहा था और तभी तेज रफ्तार से आई हुई एक ट्रेन से टकराकर उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के टेरा दौलतपुर गांव की बताई जा रही है। इस घटना के बाद से ही परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया-
रेलवे पुलिस ने सबको समझा बूझकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक छात्र अपने दो दोस्तों के साथ अक्सर मोबाइल पर रील बनाया करता था। रेलवे ट्रैक से सटकर रील बनाने के दौरान ही ट्रैक पर आती ट्रेन देखकर दोस्त और आसपास मौजूद दूसरे लोगों ने आवाज भी लगाई थी। उसने ध्यान नहीं दिया और ट्रेन से टकराकर उसकी मौत हो गई। परिवार के साथ गांव के लोग भी दुर्घटना से दुखी हैं।
ये भी पढ़ें- IMD: Delhi-NCR में छाएंगे बादल, यूपी समेत इन राज्यों में होगी बारिश
दरभंगा एक्सप्रेस से टक्कर-
वह अपने दोस्तों के साथ बारावफात का जुलूस देखने के लिए शहाबपुर कस्बा जा रहा था। उसके साथ के दोस्तों ने पुलिस की पूछताछ में बताया, कि दामोदरपुर गांव के पास से गुजरी रेलवे क्रॉसिंग को देखकर उसने दोस्त से कहा कि वह स्लो मोशन में उसकी रील बनाए। इसी दौरान पीछे से आ रही दरभंगा एक्सप्रेस से टक्कर के बाद वह छिटककर दूसरी ओर जा गिरा उसकी जान चली गई। बताया जा रहा है कि मोबाइल में उसकी मौत का वीडियो भी बन गया है।
ये भी पढ़ें- आखिर क्या है ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन फोर्स’, जिसे मणिपुर में सरकार करेगी लागू