Viral Video: आपने सोशल मीडिया पर बहुत से जुगाड़ बाज़ों को देखा होगा और कई गजब के जुगाड़ को देखकर आप हैरान भी हुए होंगे। ऐसे ही वीडियो से सोशल मीडिया भरा हुआ है और हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें रोड साफ करने वाले के लिए शख्स ने एक ऐसी टेक्निक को अपनाया है, जिसे देखकर लोग हैरान हो गए हैं। यूं तो लोग अपने टैलेंट और देसी जुगाड़ की मदद से बहुत सी अलग-अलग चीज बनाते हैं। जिन्हें देखकर खुद की आंखों पर ही यकीन नहीं होता। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों लोगों को हैरान कर रहा है।
यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है। जिसमें गजब का जुगाड़ देखने को मिल रहा है। आपने अक्सर लोगों को सड़कों को साफ करते हुए झाड़ू का इस्तेमाल करते जरूर देखा होगा। लेकिन इस वीडियो में कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं, कि जैसे-जैसे गाड़ी आगे बढ़ेगी वैसे-वैसे झाड़ू गोल-गोल घूमता जाएगा और सड़क पर पड़ी गंदगी को हटाता नजर आएगा।
स्पीड को बैलेंस करने की जरूरत-
इसमें बस गाड़ी की स्पीड को बैलेंस करने की जरूरत है। शायद ही आपने पहले कभी रोड को साफ करने की ऐसी तकनीक को देखा होगा। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि अगर कोई चीज काम करती है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, कि वह कैसे काम करती है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: शख्स ने हेलोवीन पार्टी के लिए हवा में उड़ाई गाड़ी, देखें वीडियो
5 मिलियन व्यूज़-
यह वीडियो 3 नवंबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था और इसे अब तक 5 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। सिर्फ 4 सेकंड के इस वीडियो को 90 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। इस वीडियो में यूजर्स तरह-तरह के कमेंट भी करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर का कहना है कि मुझे भी एक ऐसी ही गाड़ी चाहिए, दूसरे का कहना है अन्य यूजर का कहना है कि यह बहुत ही इन्नोवेटिव जुगाड़ है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: पालतू कुत्ते को लेकर रिटायर्ड IAS ऑफिसर ने महिला को मारा थप्पड़, देखें वीडियो