बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म ‘सैम बहादुर’ 1 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले फिल्म के सेलेब्स के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग बीती रात रखी गई। जहां पर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को हाथों में हाथ डालें स्पोर्ट किया गया। विक्की और कैटरीना कैफ ने फिल्मी स्क्रीनिंग के दौरान पैपराजी के सामने हाथों में हाथ डालकर इवेंट में इंट्री की। अभिनेता और अभिनेत्री ने ब्लैक कलर में ट्विनिंग कर रखी थी जिसमें दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे थे।
Sam Bahadur फिल्म-
सैम बहादुर की स्कैनिंग इवेंट के कई वीडियो और फोटोस सोशल मीडिया पर लगातार वायरस हो रहे हैं। इसी कड़ी में विरल भयानी के एक वीडियो में कैटरीना कैफ ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस और हाई हील्स में नजर आ रही हैं जिनके साथ अभिनेता विक्की कौशल भी ब्लैक कैजुअल्स में हैंडसम लग रहे हैं। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की चार्मिंग स्माइल और शानदार जोड़ी को देखकर फैंस उन पर बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan: डंकी का टीजर देख चौंकी फराह खान, बोल दी ये बड़ी बात
बॉक्स ऑफिस पर एनिमल की सैम बहादुर से टक्कर-
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें, कि अभिनेता रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर दोनों ही फिल्में 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जहां पर एक तरफ रणबीर कपूर की एनिमल फिल्म बाप बेटी के रिश्ते के साथ-साथ खूब सारे एक्शन पर आधारित है, तो वहीं विक्की कौशल की सैम बहादुर फिल्म भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम की कहानी पर दिखाई जाएगी। अगर बात करें दोनों फिल्म के एडवांस बुकिंग की, तो जारी आंकड़ों के मुताबिक सैम बहादुर से कई गुना आगे एनिमल चल रही हैं हालांकि, ये केवल आंकड़े हैं फिल्म के रिलीज होने के बाद दोनों फिल्मों की परफॉर्मेंस का अंदाजा लगाया जा सकता है। रणबीर और विक्की कौशल के फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Dunki Drop 2: प्यार में ‘लुट-पुट गए’ शाहरुख खान, रोमांस के बादशाह ने चलाया इश्क़ का जादू