बिग बॉस 17 के घर में आए दिन कुछ ना कुछ बवाल होता ही रहता है खासकर इन दिनों चल रहे बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। कभी कोई कंटेस्टेंट प्रवोक करने लगता है, तो कभी कोई झगड़े की सारी लिमिट को पीछे छोड़ देता है। इसी बीच तहलका भाई ने एयरपोर्ट से रवाना होते हुए ऐसी बड़ी बात कह दी कि उनका वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वो एक बिग बॉस कंटेस्टेंट को धमकी देते हुए 10 तपड़ मारने की बात करते नजर आ रहे हैं।
तहलका ने दी धमकी-
वायरल वीडियो में यह साफ देखा जा सकता तहलका भाई जब एयरपोर्ट से निकल रहे थे उसी दौरान पैपराजी ने बिग बॉस के बारे में सवाल किया जिस पर तहलका भाई ने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया सामने रख दी। दरअसल, बीते एपिसोड में अभिषेक और समर्थ के बीच चल रहे बवाल के बारे में पूछे जाने पर तहलका कहते हैं, जिस तरीके से अभिषेक को प्रवोक किया गया है, अगर आपका तहलका भाई होता, तो 10 सेकंड में 10 तपड़ मार चुका होता।
यह भी पढ़ें- क्रिसमस पर Ranbir Kapoor ने किया कुछ ऐसा कि भड़के यूजर्स, ट्रोलर्स का हुए शिकार
बिग बॉस 17 के घर में चल रहे बवाल लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। अभिषेक, समर्थ, विक्की, अंकिता से लेकर ईशा तक सभी घरवालों के बीच रोजाना कोई ना कोई बवाल देखने के लिए मिल रहे हैं। शो में लड़ाई-झगड़े की लिमिट पार हो चुकी अब कुछ कंटेस्टेंट हाथ भी उठा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Katrina-Vicky: नए साल के मौके पर जैसलमेर की ठंड का लुत्फ उठा रहा ये कपल, शेयर किए रोमांटिक फोटो